छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर कुरूद पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री हेतु रखे,आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से 22 पौवा देशी प्लेन एवं 10 पौवा देशी मशाला शराब कीमती लगभग 2860/- रूपये किया गया जप्त

  रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत हमराह स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि गोलू ढीमर नामक व्यक्ति निवासी कुरूद अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने हेतु देशी मंदिरा दुकान से पैदल ले जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को तलब कर रेड कार्यवाही करने पर कुरूद चर्रा मुख्य मार्ग झोपडी के पास में आरोपी भानुप्रताप उर्फ गोलू ढीमर पिता स्व० सुकुल राम ढीमर उम्र 40 वर्ष साकिन धोबनी पारा कुरूद एक भूरा लाल रंग की थैला में 22 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 10 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पीवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद बिकी हेतु ले जाते पकड़ा गया। आरोपी को उक्त शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने से आरोपी के कब्जे से एक भूरा लाल रंग के थैला में 22 पौवा देशी प्लेन एवं 10 पौवा देशी मसाला शराब कुल 32 पौवा शराब कुल 5.760 बाल्क लीटर किमती 2860/- को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा थाना कुरूद में अप0 क्र- 364 /23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर

आरोपी : भानुप्रताप उर्फ गोलू ढीमर पिता स्व० सुकुल राम ढीमर उम्र 40 वर्ष साकिन धोबनी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी०दीपा केंवट,प्रआर०लोकेश नेताम,आरक्षक महेश साहू, मनोज सिन्हा,किशोर देशमुख का विशेष योगदान था।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button