Chhattisgarh News ग्राम पंचायत नरियारा को नगर पंचायत की अधिसूचना जारी किया गया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत नदिया रा को नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की गई है या अधिसूचना छत्तीसगढ़ शासन की नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के द्वारा जारी आदेश अधिसूचना क्रमांक एफ१_२१८/२०१९/१५ दिनांक १६/६/२३ के छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 (क्रमांक ३७ सन१९०१) की धारा पांच में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा एतद् अधिक सूची में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत नरियारा जिला जांजगीर चांपा गठित करने का अभिप्राय आदेशित किया जाता है।
के तहत नगर पंचायत नरियारा की सीमा निम्नानुसार रहेगी ग्राम पंचायत नेहरा की सीमा ही नगर पंचायत नरियारा की सीमा होगी। छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति कार्यालय कलेक्टर जांजगीर चांपा को कार्यालय दिवस एवं समय पर उसके कार्यालय में राज्य शासन के निष्पादन हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं नगर पंचायत अधिसूचना दिनांक से। यह अधिसूचना छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर प्रसारित किया जाता है।


Subscribe to my channel