छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News जिले के विकासखण्डों में किया जा रहा है रोजगार मेला का आयोजन

प्राइवेट कंपनियों में दी जा रही है नौकरी 

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़

कांकेर :  जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले आवेदकों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कांकेर द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। सभी जनपद कार्यालयों में शिविर लगाकर युवाओं का चयन किया जा रहा है, जिन्हे निजी संस्थानों में नौकरी दी जायेगी। लाइवलीहुड कॉलेज गोविदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि अब तक दो विकासखण्डों नरहरपुर एवं भानुप्रतापपुर के जनपद कार्यालय में शिविर लगाकर 47 युवाओं का चयन किया गया है, जिनमें सुरक्षा गार्ड के लिए 40, केयरटेकर में 04 और हाउस कीपिंग में 03 युवाओं का चयन कर नौकरी दी गई है, इसमें बेरोजगारी भत्त प्राप्त करने वाले 38 युवा शामिल हैं।प्राचार्य श्री नेताम ने बताया कि जिले के जनपद पंचायत कार्यालयों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नियोजकों द्वारा 2101 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जावेगा।

जनपद पंचायत कार्यालय पखांजूर में 22 जून, अंतागढ़ में 23 जून, चारामा में 26 जून और जनपद पंचायत कार्यालय कांकेर में 27 जून को रोजगार मेला का आयोजित किया जायेगा, जिसमें चयनित युवाओं को विभिन्न प्रायवेट कंपनी जैसे-जेएस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्राम नगर ठेलकाबोड़ कांकेर, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड शंकर नगर रायपुर, रेलीबलफस्ट एण्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, मैन्चेस्टर टेक्नोलॉजी रायपुर, प्रतिभा इंटेक्स लिमिटेड सागर मध्य प्रदेश, कैप्सटोन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद, नियारा एचआर साल्यूशन जयपुर, फाइण्ड दक्ष रायपुर, फायर सेफ्टी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई, एसबीआर लाईफ इंश्योरेंश कांकेर और पीएसएस रायपुर इत्यादि निजी संस्थाओं में पात्रता अनुसार नौकरी प्रदान की जायेगी। उक्त संस्थाओं में नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवा अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ प्लसमेंट कैंप में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button