छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शासकीय नरहरदेव विद्यालय प्रांगण में सामूहिक योग किया

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़

कांकेर :  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शासकीय नरहरदेव विद्यालय प्रांगण में सामूहिक योग किया गया। मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, सांसद श्री मोहन मंडावी, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ श्री सुमीत अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील गोस्वामी, श्रीमती गोमती सलाम, कमला गुप्ता, नीरा साहू सहित अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षक-षिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग से तन और मन स्वस्थ रहता है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है, इससे बीमारियां भी दूर होती हैं। सभी लोग दैनिक जीवन में योग को अपनायें। परिवार के सभी सदस्य योग के लिए अपना समय निकालें तथा देश को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।सांसद श्री मोहन मंडावी ने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन पद्धति है, पूरे विश्व में हमारा देश योग गुरू के रूप में जाना जाता है। सभी लोगों को जीवन में योग को अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ?करो योग, रहो निरोग?। उनके द्वारा लोगों को योग दिवस की बधाई दी गई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री मोहन सेनापति, प्रमिला साव, कुश साहू द्वारा सामूहिक योग कराया गया। मंच संचालन श्री सुरेश श्रीवास्तव द्वारा की गई। इस अवसर पर पानक जलजीरा एवं आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button