Chhattisgarh News अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने किया योगाभ्यास
दुनिया भर में योग के प्रति लोगो का आकर्षण बढ़ रहा है -केदार कश्यप

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़
नारायणपुर : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सहित ग्रामीण मंडल व ओरछा मंडल में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने योगाभ्यास के पश्चात कहा की इस साल भारत के लिए 21 जून का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व कर रहे है, वही छतीसगढ़ सहित नारायणपुर में भी कई जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया गया।हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। इस साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World One Health रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है।बता दें 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का एलान कर दिया। इसके बाद पहली बार 21जून 2015 को पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वही आगे केदार कश्यप ने कहा की दुनिया भर में योग के प्रति लोगो का आकर्षण बढ़ रहा है,आज वो समय आ गया है ज़ब दुनियाभर में हर जगह योग का अभ्यास किया जाता है।योगाभ्यास के दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी,प्रभुनाथ देवांगन, जयप्रकाश शर्मा, कमलजीत सिंह आहुजा,संदीप झा,संतनाथ उसेंडी, प्रताप मंडावी, संतोष सुराना, पंकज जैन, सुदीप झा, प्रितेश जैन, राहुल पटेल,रोशन गोलछा, अख्तर अली, मो. फिरोज, आशिष मित्रा, श्रीमती प्रमिला प्रधान सहित योग प्रशिक्षक के रूप में राजेंद्र जायसवाल, सुबोध बेनर्जी, युधिष्ठिर देवांगन उपस्थित रहे।


Subscribe to my channel