झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News धनसार के पास बिचाली लदे वाहन में लगी आग, गाड़ी जलकर राख

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर में बिचाली लदे पिकप वैन में 20 जून को आग लग गई. पिकअप वैन बिचाली लेकर बंगाल से आया था. सहजानंद नगर के पास बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक बिचाली में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वाहन पूरी तरह जल चुका था.हालांकि टीम ने आग को बुझाकर फैलने से रोक दिया.