Jharkhand News धनबाद इंसाफ के लिए धरने पर बैठे धीरज के परिजन, आत्मदाह की चेतावनी

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : पत्नी ने कहा-कंपनी की लापरवाही से हुई मौत, पुलिस ने भी नहीं की कोई कार्रवाई धनबाद सरकार की उदासीनता व साकारमास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के खिलाफ मंगलवार 20 जून को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मृतक धीरज नोनिया के परिजनों ने एकदिवसीय धरना दिया धरना पर कुछ स्थानीय नेता व समाजसेवी भी मौजूद थे. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि 2 मई 2022 को धीरज नोनिया की मौत सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत सेन्द्रा बांसजोड़ा स्थित साकारमास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के कर्मियों की लापरवाही के कारण हुई. धीरज कंपनी के कर्मियों के बुलाने पर कंपनी के अंदर गए थे. घटना के बाद से कंपनी के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में लगे हैं. कंपनी पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. न ही अभी तक किसी प्रकार की सहायता राशि मिली है. इसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय, डीजीएमएस कार्यालय और रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया, पर किसी ने एक नहीं सुनी. अब अगर जल्द इंसाफ नही मिला तो बच्चों के साथ आत्मदाह करूंगी l

Subscribe to my channel