झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News धनबाद झरिया में हर्षोल्लास के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद :  झरीया झरिया में 20 जून को श्रद्धा व पारंपरिक उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. मेन रोड स्थित पंचदेव मंदिर परिसर में सुबह में भगवान गन्नाथ की पूरे विधि-विधान से पूजा की गई. मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने यजमान अजय गुप्ता व सूरज गुप्ता हाथ पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराए भगवान के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. दोपहर बाद जगन्नाथ प्रभु, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रहों को रथ पर विराजमान कर रथयात्रा शुरू हुई. रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों आस्था की डोर में बंधे रथ को खींचा. रथयात्रा पंचदेव मंदिर से शुरू होकर धर्मशाला रोड, लाल बाजार, लक्षमनिया मोड़, बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर टैक्सी स्टैंड पहुंची, जहां रथ को तीन दिनों के लिए स्थापित किया गया. इस विशेष अवसर परद चार नंबर टैक्सी स्टैंड में मेले का भी आयोजन किया गया है. यहां तीन दिनों तक भगवान जगन्नाथ समेत तीनों विग्रहों की विशेष पूजा-अर्चना व आरती के बाद भोग लगेगा.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button