छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News मंदिर मे चोरी करने वाला शातिर चोर को गुण्डरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी किये चिल्लर पैसो को बडे नोटो मे बदलने तलाश रहा था ग्राहक

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

अलग – अलग थाना क्षेत्रो के मंदिरो मे करता था चोरी
धारा 41 (1$4) जा.फौ./379 भादवि के तहत किया गया कार्यवाही

सूचना मिला की एक व्यक्ति देशी शराब दुकान सिकोसा के पास एक गुलाबी रंग की तकिया खोल का थैला बनाकर बहुत सारा चिल्लर व नोट रूपये रखा है। तथा चिल्लर व नोट का बडे नोट भुनाने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के संदिग्ध व्यक्ति को रेड कार्यवाही किया तो वह अपना नाम महेश यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 28 साल साकिन निपानी थाना व जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला बताये जो घटना रात्रि ग्राम सांकरा (क) थाना व जिला बालोद के दुर्गा मंदिर के दान पेटी को तोडकर दान पेटी मे रखे चिल्लर पैसे व नोट एवं सोने की हार को चोरी करना बताये आरोपी की तलाशी लेकर गवाहो के समक्ष चिल्लर व नोटो को गिनती किया गया जो कुल 7,959 रूपये व एक नग सोने का मंगलसूत्र किमती 8000 रूपये कुल योग 15,959 रूपये मिला जिसे जप्त कर आरोपी को  गिर. किया गया है। ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाना है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन मे, श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही के नेतृत्व मे उक्त कार्यवाही मे आर. पंकज तारम, आर.पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल का योगदान रहा।

नांम आरोपी:-महेश यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 28 साल साकिन निपानी थाना व जिला बालोद (छ.ग.)
जप्ती:- 7,959 व एक नग सोने का मंगलसूत्र किमती 8000 रूपये कुल योग 15,959 रूपये

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button