Chhattisgarh News सेमरा में 20 किसानों को मिली लाभ, खाद्य बीज किया गया वितरण।

रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़
इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी ( IGSSS ) ने किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओडगी ब्लॉक के दूरस्थ बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा के 20 किसानों को मचान खेती के लिए बीज खाद एवं अन्य सामग्री तथा श्री पद्धति से धान की खेती करने के लिए बीज खाद एवं रोगों की रोकथाम के लिए दवाई दिया गया
संस्था ( IGSSS ) किसानों को आगे बढ़ाने उनकी आमदनी बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्षो से अलग अलग क्षेत्र में काम कर रही है जिसके लिए संस्था द्वारा किसानों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है फिर संस्था द्वारा किसानों को बीज खाद उपलब्ध कराया जाता है फिर उन्हें ऐसा करने का फायदा समझा कर उनके हुए फायदों को दिखाकर स्वयं से करने के लिए प्रेरित किया जाता है और अब तक हम ग्राम पंचायत सेमरा में 250 से अधिक किसानों के साथ अलग अलग ऐक्टिविटी में काम कर चुके हैं राजू प्रसाद सिंह ,कम्युनिटी मोबिलाइजर IGSSS टीम सुरजपुर के जानकारी के मुताबिक पिछले ढाई सालों में संस्था की मदद से काफी किसान अरहर की खेती सरसों खेती मचान खेती से लाभान्वित हुए हैं उन्होंने संस्था के कार्य व सहयोग को सराहा है मुझे भी संस्था के साथ कार्य करके अच्छा महसूस होता है क्योंकि इसमें कार्य करके मुझे मेरे गांव में एक नई पहचान मिली है”जिसमें किसानों के अलावा सरपंच ग्राम विकास समिति के सदस्य धनसाय सूबे लाल जवाहरलाल अमर सिंह विमलेश महावीर सिंह रामनंदन निरंजन सिंह रामबरन हरिलाल रामप्रसाद रामसजीवन मातुकधारी सिंह और अन्य ग्रामीण और संस्था के तरफ से राजू प्रसाद सिंह (कम्युनिटी मोबिलाइजर) और सीआरपी धर्मेंद्र प्रताप विश्वकर्मा मौजूद रहे।


Subscribe to my channel