छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News प्रदेश में आज मुख्य सचिव ने समस्त संभाग आयुक्त और कलेक्टरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

रायपुर :  ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे होगी. जानकारी के अनुसार, इस हाईलेवल बैठक में 16 एजेंडों पर चर्चा होगी.बता दें कि, मुख्य सचिव संभाग आयुक्त और कलेक्टरों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख घोषणाओं को लेकर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भवन रिनोवेशन शिक्षक भर्ती विद्यार्थियों का प्रवेश, स्कूलों में छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र-आय प्रमाण पत्र बैंक खाते आधार लिंक का विषय, बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों को स्टार्टअप स्वरोजगार के लिए ऋण और शार्क टैंक योजना आदि पर चर्चा होगी. इतना ही नहीं सी मार्ट में विक्रय की प्रगति, गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट की बिक्री, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान के संबंध में, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत लंबित भुगतान के संबंध में, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या निपटाने के उपाय, जल जीवन मिशन के संबंध में और छत्तीसगढ़ ओलंपिक तैयारी के संबंध में भी बैठक में चर्चा का कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button