झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News न्यू ट्रेंड : क्या होती है ये मॉक शादी, जिसमें न बारात असली होती है, न दूल्हा-दुल्हन. अमेरिका में बढ़ रहा ट्रेंड

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

हर देश में शादी के अपने रीति-रिवाज होते हैं. भारत में तो शादियां किसी उत्सव से कम नहीं होती हैं. लड़का-लकड़ी के एक दूसरे को पसंद करने से लेकर, हल्दी की रस्म, मेहंदी की रस्म, नाच-गाना, खाना-पीना, बारात, दूल्हे और दुल्हन का तैयार होना.   न जाने ऐसी ही कितनी रस्में निभाई जाती हैं. आपने आज तक मॉक टेस्ट के बारे में सुना होगा, मॉक इंटरव्यू सुना होगा. ये सब बातें तो आम हैं, लेकिन क्या कभी आपने मॉक शादी के बारे में सुना है? जी हां, मॉक शादी. जिसमें न बाराती असली होते हैं, न दूल्हा-दुल्हन असली होते हैं. बस खाना पीना होता है और जमकर नाच-गाना होता है. अमेरिका में स्टॉडेंट्स कर रहे मॉक शादी अमेरिका की कोलंबिया, ऑरेगॉन, स्टैनफोर्ड, न्यूयॉर्क, टोरंटो और टेक्सास जैसी जानी मानी यूनिवर्सिटीज के छात्रों को भारतीय शादी इतनी ज्यादा लुभा रही है कि वो मॉक (नकली) शादी का आयोजन कर रहे हैं. इसमें एक स्टूडेंट शेरवानी पहनकर दुल्हा बनता है और एक सजी-धजी घोड़ी पर बारात लेकर आता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button