Chhattisgarh News एक विश्व, एक स्वास्थ्य थीम पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहुंचेगा हर घर आंगन योग का संदेश
21 जून को भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में योग दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर ने बताया कि ’एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम, पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम जांजगीर के भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिले के शहरों और गांवों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के प्रमुख स्थलों जैसे-ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपसंचालक समाज कल्याण ने बताया कि शहरों और गांवों के प्रमुख स्थलों पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी और वृद्धाश्रम, सार्वजनिक उपक्रमों, शासन के सभी विभागों के प्रमुख स्थानों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सरपंच, वार्ड पार्षदों अन्य स्थानीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक स्वैच्छिक संगठन, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बाल आश्रम, वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों तथा उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु संचालित संस्थाएं शामिल होंगे। अपर कलेक्टर ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
समाचार कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 150 आवेदक पहुंचे जनदर्शन में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश जांजगीर-चांपा 19 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं, मांग एवं शिकायत के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज जन जनदर्शन में कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनदर्शन में आज चांपा तहसील के ग्राम हर्राभाठा निवासी बहादुर चंद्राकर लकवाग्रस्त होने के कारण जनदर्शन में ट्राईसायकिल प्राप्त करने आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनदर्शन में चांपा तहसील के ग्राम पंचायत कुरदा निवासी धरमलाल लहरे व राजाराम लहरे सिंचाई हेतु महुदा माइनर से कुरदा मौहारखार तक माइनर नहर बनवाने,ग्राम कापन के समस्त आदिवासी समाज आदिवासी मुक्तिधाम से बेजा कब्जा हटाने,जांजगीर तहसील निवासी ग्राम खोखरा के रमेश चंद्र राठौर किसान निधि बकाया राशि दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत महंत के गौठान तथा अन्य शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने, बम्हनीडीह के राम गुलाल पटेल विद्युत खंभा गाड़ने व विद्युत खंभा बदलने संबंधी आवेदन सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, सीमाकंन संबंधी कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समाचार अमृत सरोवर स्थल किनारे ग्रामीण करेंगे योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को महात्मा गांधी नरेगा जॉबकार्डधारी परिवार, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि होंगे शामिल जांजगीर चांपा 19 जून 2023/भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है, इन पूर्ण हो चुके स्थलों के पास 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें ग्रामीण, मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवारों, जनप्रतिनिधियों योग आसानों का अभ्यास करेंगे। अमृत सरोवर स्थलों पर योग दिवस मनाने एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। पूर्ण हो चुके अमृत सरोवर स्थलों पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिपं सीईओ ने बताया कि पूर्ण हो चुके अमृत सरोवर स्थलों पर योग दिवस मनाये जाने को लेकर राज्य कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए है। अमृत सरोवर किनारे शांत परिवेश और शुद्ध वातावरण के साथ योग करने बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में योग के प्रति उत्साही नागरिकों को एक साथ योग आसनों का अभ्यास करने और योग के समग्र अभ्यास में खुद को शामिल करने के लिए तैयार करना है। अमृत सरोवर स्थल प्रकृति के बीच सद्भाव का प्रतीक है और इससे योग के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव के लिए एक आध्यात्मिकता, आदर्श वातावरण तैयार होगा। जल संरक्षण की मिसाल अमृत सरोवर अमृत सरोवर जल संरक्षण एवं संचय की मिसाल बनेंगे। बारिश के दौरान लाखों लीटर जल संचय होगा और ग्रामीणों को भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। महात्मा गांधी नरेगा से जहां एक ओर श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है तो दूसरी ओर तालाबों के निर्माण से जल संरक्षण हो रहा है। इससे ग्रामीणों को गांव में निस्तारी, खेती के अलावा मवेशियों को पानी मिल रहा है।
समाचार संविदा आधार पर सहायक ग्रेड 03 के पदों पर 21 जून को होगा कौशल परीक्षा का आयोजन जांजगीर-चांपा , 19 जून 2023/ जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा एवं जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालयों के लिए स्वीकृत अस्थायी पदो के अंतर्गत ( सहायक ग्रेड 03) को संविदा आधार पर पूर्ति किये जाने हेतु कौशल परीक्षा आयोजित 21 जून बुधवार को कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा (छ0ग0) के परिसर स्थित जिला खनिज न्यास शाखा सह डाटा सेंटर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। परीक्षािर्थयों/अभ्यर्थियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के सूचना पटल सहित जिले के अधिकारिक वेबसाइट में भी अपलोड किया गया है।कौशल परीक्षा में परीक्षािर्थयों/अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसेः- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट व अन्य संबंधित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र में आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।
समाचार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय जांजगीर में 22 जून को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन जांजगीर चांपा 19 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में युवाओं को रोजगार प्रदान की दृष्टि से रोजगार कार्यालय जांजगीर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन दिनांक 22 जून 2023 दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है जिसमें श्रीराम फाईनेंन्स प्रा.लि. बिलासपुर द्वारा बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर के 4 एवं मैनेजर के 1 पदों एवं मैक्रोन लोगी सर्विस प्रा.लि. मुंबई में ट्रेनी 500 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। कंपनी द्वारा मैनेजर के पद के लिए स्नातक एवं एमबीए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखी गई है तथा ट्रेनी के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस पद हेतु कार्य करने के इच्छुक युवाओं को प्रतिमाह 15000/- से 30000/- वेतन प्रदान किया जावेगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय जांजगीर में निर्धारित तिथि को प्रातः 11.00 बजे से उपस्थित हो सकते है।



Subscribe to my channel