Chhattisgarh News ग्रामीणों ने सात से आठ सौ मीटर की दूरी तय कर पहुंच रहे हैं एकलौता हैंडपंप के सहारे मे घंटों बाद मिल पा रही है पानी

रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़
चांदनी क्षेत्र में कुआ तालाब नाला सूख जाने के कारण पानी के लिए मचा हाहाकार, हैंडपंपो का पानी पहुंचा पाताल इकलौता हैंडपंप के सहारे लगभग 80 से100 घरों का ग्रामीण कर रहे हैं जीवन यापन घंटों लाइन लगाने पर मिल पा रही है पीने के लिए पानी ग्रामीणों ने सात से आठ सौ मीटर की दूरी तय कर पहुंच रहे हैं एकलौता हैंडपंप के सहारे मे घंटों बाद मिल पा रही है पानी चांदनी बिहार पुर से लाल बहादुर यादव की रिपोर्ट सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर में पानी के लिए मचा हाहाकार लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में जल संकट गहराने लगा है। इस बार पानी का संकट अभूतपूर्व लग रहा है। पानी को लेकर सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है। अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण अधिक्तर कुंए व तालाब सूख चुकें हैं। हैंडपंपों की स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। चांदनी क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है अधिकतर हैंडपंप पानी छोड़ चुके अनियमित पेयजल पूर्ति से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है पेयजल आपूर्ति के स्वर जनिक नलों पर पानी के लिए अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है लेकिन वहां से भी प्रतिदिन पानी नही आने से लोग मायूस हो वापस जाते हैं पानी की किल्लत से लोगों की रात की नींद भी हराम हो गई है कई जगहों पर लोग पानी के लिए रात जगा कर इसके बावजूद पानी ना मिल रहा हैआपको बता दें पूरा मामला यह है कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 11 एवं 5 के ग्रामीणों को पानी के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है इस वार्ड में अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी पंडो समाज के लोग ज्यादा है गौरतलब की बात तो यह है कि इस दोनों वार्ड में पिछले कई सालों से विकास के नाम पर ग्राम पंचायत बिहार पुर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड से आगे हैं इस वार्ड में आने वाले जैसे कि शासकीय नवीन कॉलेज हाई स्कूल कन्या स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल बालक छात्रावास सहित ऐसे कई सरकारी योजनाए शामिल है
इसके बावजूद भी यहां के ग्रामीण पानी के लिए मजबूर इसकी जिम्मेदार कौन आपको बता दें कि सूत्रों के हिसाब से मानी जाए तो ग्रामीणों ने बताया कि पेय जल एवं ग्राम पंचायत के लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पानी के काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में आज तक कोई विभाग के द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की गई अभी तक एक हैंडपंप भी सरकारी मद से नहीं मिला है मिला भी होगा तो ग्रामीणों को मालूम नहीं जहां भी हैंड पंप लगा होगा सब प्राइवेट कह कर इस परा के ग्रामीण हाई स्कूल मध्य से हैंड पंप लगा है उसी के सहारे आज कई वर्षों से अपनी जीवन यापन करते आ रहे हैं अब एक ही एकलौता हैंडपंप बचा है उसमें भी उसमें भी क्रेडा विभाग की लापरवाही क्रेडा विभाग की लापरवाही के कारण 1 महीने के अंदर उसमें भी पानी की होगी किल्लत ग्रामीणों ने बताया कि आज पिछले कई वर्षों से यह हैंडपंप यहां लगा है लेकिन क्रेडा विभाग के द्वारा हैंडपंप को निकालकर पानी टंकी बैठाया गया पानी टंकी एवं पानी निकलने वाला कुप्पी टूट जाने के कारण पानी टंकी में रुकता नहीं इसके वजह से धूप खत्म होते ही पानी बंद हो जाती है सुबह 9:00 बजे चालू होता है शाम 4:00 बजे बंद हो जाता है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार हैंड पंप के बारे में ग्रामसभा सहित स्थानीय नेता जन प्रतिनिधियों शहीत कलेक्टर के नाम पर आवेदन दिया गया है इसके बाद भी आज तक एक भी ग्रामीणों के बीच हैंडपंप नहीं दिया गया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चांदनी क्षेत्र में ऐसे कितने हैंडपंप लगे हुए हैं अधिकारी कर्मचारी एवं विभाग के भ्रष्टाचारी के कारण हैंडपंपों में दो ढाई सौ के जगह पर 100 ,110 फिट बोरिंग करवा कर तीन से चार राड डालकर रजिस्टर पूरी की गई है जिसके कारण लगभग साठ परसेंट हैंड पंप मैं पानी छोड़ना चालू कर दी है ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द हैंडपंपों को जांच कर जो भी कमी पाया जाए उसे ठीक किया अगर देख देख कर जहां पर राड की कमी हो उसमें राड लगवाया जाए और क्रीडा विभाग अपने लापरवाही को ध्यान देते हुए पानी टंकी पाइप सहित नल को सही किया जाए नहीं तो ग्रामीण पानी के लिए हड़ताल पर उतरने के लिए मजबूर होंगे !



Subscribe to my channel