Jharkhand News 2 लड़कियों ने किया एक ही पति होने का दावा, बीच चौराहे पर काटा बवाल; जानिए पूरा मामला

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
झारखंड में कोडरमा के झुमरी तिलैया के बिजी इलाके झंडा चौक पर एक युवक पर दो महिलाओं ने अपना पति होने का दावा ठोका है हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंची. फिर तीनों लोगों को थाने ले जाया गया. एक फूल दो माली वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन, एक माली और दो फूल शायद ही सुनने को मिलता है. दरअसल, कोडरमा के झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर अचानक से हंगामा शुरू हो गया शुरू हो गया और माजरा समझने के लिए जब लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो महिलाएं आपस में इस बात को लेकर लड़ाई कर रही थीं कि ये आदमी पति मेरा है. इधर मामला बढ़ा तो लोगों ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे दोनों महिलाएं और उस शख्स को थाने ले गई
एक शख्स के पीछे दो महिलाओं की लड़ाई
शख्स के पिता बच्चू राम ने बताया कि साल 2015 में उसके बेटे संदीप राम ने डोमचांच की रहने वाली गुड़िया देवी से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन अभी एक अन्य महिला दावा कर रही है कि संदीप ने उससे शादी की