Jharkhand News पुराना बाजार में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : पुराना बाजार में सड़क के किनारे नाला पर अतिक्रमण कर पक्के दुकान बना कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के दुकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला।आपको बता दें कि बारिश की वजह से अक्सर धनबाद शहर में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर सभी नालों की साफ – सफाई करायी जा रही है।इसी क्रम में आज पुराना बाजार मुख्य सड़क किनारे नाले की सफाई को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन के करीब दुकानदार जोकि पक्का भवन निर्माण कर अपनी दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे थे,उन्हें हटाया गया है। वहीं दुकानदारों की मानें तो नगर निगम का सहयोग उन्हें मिलता रहा है।नाला की सफाई को लेकर दुकान हटाया गया है।नाला के पीछे की जमीन दुकानदारों को आवंटन की गई थी पर मामला न्यायालय में चलने के कारण जमीन को खाली करना पड़ा है। जिसके वजह से लोगों ने नाले को अपनी दुकान बना ली थी।सभी दुकानदार स्वेक्षा से अपनी दुकान हटाने में नगर निगम का मदद भी कर रहे हैं।