Chhattisgarh News पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने ग्राम पंचायत भनेसर के पारा टोला में किया जनसंपर्क

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत भनेसर के पारा टोला में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जी ने सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व विधायक लहरिया ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जमाफ किया गया, बिजली बिल हाॅफ किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, भूमिहीन मजदूरों के खाते में पैसा डालने का कार्य किया जा रहा है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जयरामनगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया है। इस अवसर पर मेघनाथ खांडेकर जी रामेश्वर साहू जी अमर संडे जी शत्रु नायक जी जगमोहन सोनी जी जगदीश जी देवलाल जी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे। 



Subscribe to my channel