Chhattisgarh News नगर के वार्ड क्रमांक 5 में डकैतों ने चाकू की नोक पर 10लाख रुपए से ज्यादा आभूषण एवं नगद पार किया

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
बीती रात लगभग 1:30 नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी व्याख्याता किशोर देवांगन के निवास में घर के पीछे से प्रवेश कर किचन का दरवाजा तोड़कर चाकू की नोक पर सशस्त्र डकैतों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण व नगद रकम को पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 गुरु घासीदास मोहल्ला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसाहि बाना में व्याख्याता के पद पर कार्यरत किशोर देवांगन का 2 मंजिला घर स्थित है जहां के नीचे कमरे में किशोर देवांगन की मां त्रिवेणी बाई देवांगन उम्र 63 वर्ष एवं उसके छोटे भाई की बेटी परी देवांगन उम्र 5 वर्ष सो रहे थे, वहीं नीचे के दूसरे कमरे में किशोर देवांगन का छोटा भाई राजू देवांगन उम्र 35 वर्षएवं उसकी पत्नी अंजली देवांगन सो रहे थे। किशोर देवांगन उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी मंजुला देवांगन एवं बच्चों के साथ घर के ऊपर के कमरे में रहते हैं। रात को लगभग 2:00 बजे किशोर देवांगन की मां त्रिवेणी देवांगन ने घायल अवस्था में किशोर देवांगन को उठाया और बताया कि लगभग 5 लोग उसके कमरे में घुस आए एवं घर के किचन के चाकू की नोक को गले में टिका कर बगल में रखे दो अलमारियों को तोड़कर अलमारी में रखा सोना एवं नगद को पार कर दिया गया। सुबह किशोर देवांगन के द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने पर एसपी विजय अग्रवाल,एसडीओपी शैलेंद्र पांडे ,चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार, अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू , सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव एवं डॉग स्क्वाड का दल पहुंचा एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। किशोर देवांगन ने बताया कि उसकी मां त्रिवेणी बाई देवांगन के कमरे में रखी अलमारी से सोने का करंट फूल तीन तोला झुमका दो तोला चैन एक तोला मंगलसूत्र डेढ़ तोला अंगूठी एवं फूली एक तोला,बाला आधा तोला नथनी 2 ग्राम बिंदिया 4 ग्राम चांदी का पायल 50 तोला चांदी का कटोरी चम्मच गिलास हाथ करधन हाथ फूल पैर फूल सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण कीमत लगभग ₹9 लाख एवं नगद 1 लाख 10 हजार रुपए को डकैतों ने पार कर दिया। किशोर देवांगन ने बताया कि इसमें से लगभग साढ़े 3 तोला सोना एवं 25 तोला चांदी उसकी बहन निर्मला देवांगन का था जिसे कुछ दिनों पूर्व वह अपनी मां त्रिवेणी देवांगन के पास रखा कर कहीं रिश्तेदारी में गई थी। तीन दरवाजों को तोड़कर डकैतों ने दिया घटना को अंजाम :- व्याख्याता किशोर देवांगन के घर बीती रात डकैतों ने डाका डालने के दौरान किशोर देवांगन के किचन हाल एवं बेडरूम के प्लाईवुड से बने 3 दरवाजों की कुंडलियों को तोड़कर किशोर की मां त्रिवेणी भाई के कमरे में प्रवेश किया जहां त्रिवेणी भाई एवं उसकी नातिन परी देवांगन सो रहे थे कूलर की आवाज के कारण संभवत दरवाजा तोड़े जाने के दौरान उनकी भी नींद नहीं खुली जैसे ही डकैतों ने त्रिवेणी देवांगन के कमरे का दरवाजा तोड़ा उसके साथ ही त्रिवेणी देवांगन के पैर एवं सिर को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया गया उसके बाद इत्मीनान से डकैतों ने अलमारियों का ताला तोड़कर उसमें से उसमें रखे नगद एवं सोने व चांदी के जो रातों को पार कर दिया दादी पर हमला होते देख नातिन ने डकैतों से किया फरियाद:- बीती रात अज्ञात डकैतों ने जैसे ही त्रिवेणी बाई देवांगन के कमरे में प्रवेश कर त्रिवेणी बाई देवांगन के गले में चाकू का नोक रखकर उसके सिर में तकिया रखा तो त्रिवेणी बाई देवांगन चिल्लाने लगी इस पर डकैतों ने उसके दोनों हाथ एवं पैरों को कसकर पकड़ लिया। दादी को संकट में देखकर परी देवांगन ने डकैतों से फरियाद किया कि उसके दादी को छोड़ दे एवं लेकिन डकैतों ने परी देवांगन के मुह को बंद कर दिया।




Subscribe to my channel