Chhattisgarh News जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़
विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 04 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आज ग्राम कोनी, दावनबोड एवं भाटापारा शहर निवासी शराब कोचियों पर की गई कार्यवाही आरोपी शराब कोचियों से कुल ₹12,120 कीमत मूल्य का 92 पाव देशी मसाला एवं 12 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त आरोपी शराब कोचियों से अवैध रूप से शराब ले जाने में इस्तेमाल 02 मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त
आरोपियों के नाम
01. प्रदीप डहरिया पिता अमित डहरिया उम्र 19 साल निवासी महासती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02. प्रमोद घृतहलरे पिता रमेश घृतलहरे उम्र 19 साल निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापार शहर
03. कृष्णा वर्मा पिता भूखन वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम दावनबोड थाना भाटापारा ग्रामीण
04. तुलसी राम पिता लक्ष्मण निषाद उम्र 44 साल निवासी ग्राम कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण



Subscribe to my channel