छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News विभिन्न सोशल मिडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को कुरूद पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये हैं सख्त निर्देश

  रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

सक्षिप्त विवरण -: एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ जिसमें अनावेदक के मोबाईल नंबर से धारक के द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो / फोटो   के माध्यम से NCRB शाखा नई दिल्ली के सायबर टीप लाईन के रिपोर्ट के संबंध में कार्यवाही हेतु मय सीडी के प्रतिवेदन प्राप्त होने पर मोबाइल धारक तजेन्द्र गुप्ता द्वारा अपराध धारा घटित करना पाये जाने से तजेन्द्र गुप्ता पिता सुखराम गुप्ता, उम्र 28 वर्ष,साकिन भाठागांव थाना कुरूद के विरुद्ध अपराध धारा 67 (ए),67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम 2008 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 का घटित करना पाये जाने थाना कुरूद द्वारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा समीक्षा के दौरान त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरुद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान एनसीआरबी से प्राप्त विडियो सीडी का देखकर पंचनामा तैयार किया गया आरोपी तजेंद्र गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ मेमोरण्डम कथन पर घटना दिनांक 12.04.2023 को सोशन मिडिया मोबाईल में बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो वायरल करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी का मोबाईल खुलवाकर फेसबुक आई डी का प्रोफाईल फोटो का स्कीन शार्ट निकलवाकर स्कीन शार्ट व मोबाईल Vivo- Y-31एवं प्रयुक्त सीमकार्ड जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने आरोपी को   विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी-: तजेन्द्र गुप्ता पिता सुखराम गुप्ता, उम्र 28 वर्ष,साकिन भाठागांव,बस स्टैंड के पास, थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट ,सउनि०सउनि० संतोषी नेताम,घनश्याम वर्मा,महिला आरक्षक सुशीला मंडावी का विशेष योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button