Chhattisgarh News भूत बनकर राहगीरों को डराने का टप्क्म्व्ः : आधी रात को श्मशान घाट के पास लोगों को डराते बदमाश थे, देखिए वीडियो

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
भूत बनकर राहगीरों को डाराने वाले नाबालिग सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि तीन बदमाश लड़के राहगीरों को डराने के लिए डरावने वेश में श्मशान घाट के पास निकलते थे। फिर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को शिकायत मिली थी कि, सिविल लाइन क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित श्मशान घाट और वेयर हाउस रोड में कुछ बदमाश लड़के भूत बनकर निकलते हैं और लोगों को डराते हैं। पुलिस को लोगों ने वायरल वीडियो भी दिखाया था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश करके एक नाबालिग और दो युवक को गिरफ्तार किया है। युवक इंद्रपुरी निवासी तिलक यादव (20) दीपक यादव और अमृत यादव (20) को हिरासत में लिया है। लड़के बोले- प्रैंक वीडियो बनाने के लिए बने भूत पुलिस के पूछताछ में बदमाश लड़कों ने बताया, उनका इरादा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना नहीं था। वो केवल प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए भूत बनकर निकलते हैं। ऐसा करने में उन्हें मजा आता है और राहगीर उन्हें देखकर डर जाते हैं। पुलिस ने पेरेंट्स को बुलाकर दी समझाइश और मंगवाई माफी जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की है। उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई है। इसके साथ ही लड़कों से ऐसा नहीं करने के लिए माफी भी मंगवाई गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद लड़कों ने अब इस तरह की हरकतें करने से इनकार किया!
मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया समाज का सम्मान – टिकेन्द्र नवापारा-राजिम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सतनामी समाज के कार्यक्रम में घोषणा की गई है कि वे हर विकासखंड में एक मॉडल जैतखाम बनाएंगे। इस घोषणा का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हर वर्ग के विकास के बारे में सोंचते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा कर समाज के लोगों को सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर हमें समाज को आगे बढ़ाना है। बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था आज वह चरितार्थ हो रहा है। बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उनके बताए गए मार्ग को आत्मसात कर हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी हर वर्ग के विकास के बारे में सोंचा और उनके लिए कार्य किया है। आज कोई भी वर्ग, कोई भी समाज विकास से अछूता नहीं है। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। भूपेश है तो भरोसा है। मशीन में साड़ी फसने से युवती की मौत : नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने का काम कर रही थी, देखिए वीडियो नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने वाली मशीन के चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गया है। मशीन से नीलगिरी बल्ली से छिलका निकाला जा रहा था। इस दौरान मशीन में युवती की साड़ी फंस गई। उसे गंभीर चोंट आई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना अंतर्गत बोरगांव में नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर और नीलगिरी छिलका निकालने वाली मशीन के बीच में लगे साफ्ट में युवती की साड़ी फंस गई, जिसके चलते युवती को गले, दोनों पैर, और सीने में गंभीर चोट आई और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती संजुका नेताम (19 वर्ष) पिता स्व. चैत राम नेताम, निवासी बोरगांव थाना रायघर जिला नवरंगपुर (ओडिशा) की रहने वाली बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मशीन को जब्त कर लिया है। वहीं आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



Subscribe to my channel