छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News सघन कुष्ठ खोज अभियान के लिए तागा मे निकाली गई रैली

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

सघन कुष्ठ खोज अभियान के साथ ही मलेरिया मुक्त भारत के आठवें चरण के अनुरूप ग्राम तागा के स्वास्थ केन्द्र मे कुष्ठ खोज अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व जिपं सदस्य इँका नेता संदीप यादव ने रैली मे सम्मिलित होकर कुष्ठ रोग को जड से समाप्त करने का आह्वाहन करते हुए गांव वालो को निकट के स्वास्थ केन्द्रो मे जाँच कराने की अपील की। संदीप यादव ने बताया की छत्तीसगढ की भूपेश सरकार आम जन मानस के स्वास्थ व शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है गांव के अँतिम छोर मे रहने वाले ग्रामीणो के स्वास्थ से लेकर शिक्षा तक की चिंता करने वाली भूपेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रयत्नशील है इस मौके पर डा महेन्द्र सोनी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा आर एल ठाकुर के के थवाईत बीपीएम पार्थ प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह टैगोर , रघुनंदन यादव, श्री चतुर्वेदानी ,लता सिंह अनीस बंजारे गांव के प्रतिष्ठित नागरिक पंच गण एवं मितानीन गण सभी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button