छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में लिए गए कई निर्णय

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक कुंवर भुवन भाष्कर सिंह माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित कार्यालय भवन में सरस्वती वंदना व पूजन के साथ हुई. दशरथ नामदेव ने समसामयिक कविता पाठ की साथ ही योग के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। जून माह में जन्म तिथि वाले ओमप्रकाश साहु एवं परसराम गोंड़ को तिलक लगाकर एवं श्री फल भेंटकर डा के आर अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्री रमेन्द्र सिंह चौहान ने सम्मानित किया मंच के सदस्यों के मनोरंजन के लिए सुविधाओं की वृद्धि, नियमित संचालन हेतु सदस्यों की जागरुकता बढ़ाने हेतु विचार विमर्श हुआ साथ ही वार्ड क्रमांक एक की गली में गलत ढंग से बनाईं गई नाली को भूमिगत बनाकर गली की चौड़ाई बढ़ाने हेतु पूर्व में नगर पालिका को दिये पत्र पर शीघ्र कार्यवाही हेतु नगरपालिका को स्मरण पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही की मांग किए जाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के पश्चात बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशालता सिंह, डा के आर अग्रवाल, डा जी पी दीक्षित, रामभरोस कैवर्त, दशरथ नामदेव, कृष्ण कुमार सिंह चौहान, घनश्याम राजवाड़े, ठाकुर राम देवांगन, गजेंद्र नाथ सोनी, धारी सिंह, महेश बनाफर, जय अग्रवाल, ओमप्रकाश साहु गुरु जी, परसराम गोंड़, बजरंग जायसवाल, रमेन्द्र सिंह चौहान, सहित सदस्य गण उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button