Chhattisgarh News शासकीय सेवक एवं पटवारी द्वारा शासकीय कर्तव्य निर्वहन के दौरान किए गए कार्यों के संबंध पर शिकायत पर कार्यवाही।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख शाखा छत्तीसगढ़ नया रायपुर अटल नगर के आदेश पत्र क्रमांक ३६०४/अ,भू,अ/स्था_२/२०२३ नवा रायपुर अटल नगर दिनांक १६/६/२3 के पत्रअनुसार राजस्व पटवारी संघ द्वारा ऐसा ध्यान में लाया गया कि किसी भी पक्ष कार द्वारा हल्का पटवारी विरुद्ध पुलिस थाना में शिकायत प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान पटवारी या अन्य लोक सेवक के रूप में किए गए कार्य पर पुलिस द्वारा सीधे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में लेख है कि पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ को १३ 6 2023 द्वारा पटवारियों एवं अन्य लोक सेवकों द्वारा शासकीय कर्तव्य निर्वहन के दौरान किए गए कार्यों की शिकायत पर कार्यवाही के संबंध में निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे प्रकरण शिकायत में संगे अपराध प्रकट होने या ना होने के बारे में संदेह है और भ्रष्टाचार का आरोप है प्रारंभिक जांच करने का प्रावधान है ऐसे प्रकरणों में संबंधित लोक सेवक के नियंत्रक अधिकारी जिला दंडाधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रारंभिक जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि संगे अपराध घटित होना पाया गया है कि नहीं यदि संगे अपराध प्रकट होता है या अपराध पंजीबद्ध किया जाता है यदि संगे अपराध घटित होना नहीं पाया जाता तो शिकायतकर्ता सहित संबंधित लोक सेवक के नियंत्रक अधिकारी जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचित किया जाए हर हालत में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा WP(Çr)68/2008 मैं दिए गए निर्देश के अनुसार प्रारंभिक जांच 7 दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जावे। यह कि यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के पटवारी से लेकर अधिकारी कर्मचारी चतुर्थ वर्ग तृतीय वर्ग द्वितीय वर्ग प्रथम वर्ग एवं पुलिस विभाग में कार्य कर रहे समस्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध अगर विभागीय कार्यवाही में अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाहीपाया जाता है तो सीधा एफ़आईआर दर्ज ना कर जांच कमेटी गठित कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ दोसपाया जाता है तब f.i.r. करना चाहिए। इस आशय की जानकारी मंत्रालय इंद्रावती भवन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रपत्र में उल्लेखित है।



Subscribe to my channel