ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News पट्टा महलोग में लगाई गई ठंडे पानी की छवील

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
पट्टा महलोग : दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टा बाडिया मे बढती गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी की छवील लागाई गई राकेश जी ने बताया कि हर बर्ष सभी दुकानदार व स्थानीय लोग मिलकर ठंडे पानी की छवील लागाते है जिससे सैंकड़ों लोग ठंडे पानी का आनंद लेते है और सभी ने मिलकर सेवा भी की राकेश जी ने बताया कि पहले मैदानी क्षेत्र ज्यादा तपते थे पर अब पहाड़ी क्षेत्र भी तपने लगे हैं जिसके लिए राकेश जी व उनके साथियों द्वारा मीठे पानी की छवील लागाई गई है इस मौके पर बिशेष रूप से पट्टा बाडिया के प्रधान लक्की व भावगुडी पंचायत के उप प्रधान कैलाश चंद राकेश ,मान सिंह ,सितेंदर ज्ञान चंद मनोज कुमार जगु श्याम बेली फौजी राम लाल सोनू हरी राम विमला निर्मला रोहित व स्थानीय लोग उपस्थित थे !


Subscribe to my channel