झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News चिरकुंडा में 2 मसाला दुकानों पर छापा, मिलावट का भंडाफोड़

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद : चिरकुंडा पुलिस ने 16 जून को सोनारडंगाल स्थित दो मसाला दुकानों अग्रवाल फूड प्रोडक्ट व राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मसाले में मिलावट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मसालों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा. वहीं, पुलिस ने जीरा, गोलमिर्च, अजवाइन, मंगरैला, पोस्तादाना के पैकेट व सगुन लिखा खाली रैपर जब्त कर अपने साथ ले गई. छापेमारी से क्षेत्र के दुकानदारों में हडकंप है. इधर, अग्रवाल फूड प्रोडक्ट के मालिक प्रकाश कुमार अग्रवाल व उमा अग्रवाल ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया है. कहा कि यह मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यदि शिकायत थी, तो जिला फूड इंस्पेक्टर के साथ टीम आती और जांच करती. पुलिसिया रौब दिखाते हुए दुकान में जबरन घुसकर बदतमीजी करना उचित नहीं था. वहीं, उमा अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस की धक्का-मुक्की में वह गिर गईं. उनके पैर में चोट आई है. कहा कि आवासीय परिसर के निचले तल्ले पर दुकान है और उपरी तल्ले पर वह परिवार के साथ रहती हैं. पुलिस बिना महिला पुलिस के घर में जबरन घुस गई ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button