Jharkhand News तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में मिलीं खामियां
जिला परिषद अध्यक्ष और जिप सदस्य ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : तोपचांची प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार में शुक्रवार 16 जून को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह एवं जिला परिषद-2 के सदस्य विकास कुमार महतो ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भर्ती गर्भवती महिला से चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की. गर्भवती महिला ने बताया कि यहां का शौचालय गंदा है, बेडशीट नहीं है. दोपहर 1:00 बजे तक नाश्ता नहीं दिया जाता है. रोगी दर्द से तड़पता है, मगर पूछने वाला कोई नहीं है. दवा भी बाहर से मंगानी पड़ती है. जब रोगी दर्द को लेकर हल्ला मचाते हैं तो डॉक्टर धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच रेफर का पर्चा थमा देते हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता गुंजन से जिला परिषद सदस्य विकास कुमार महतो ने बात की, जिस पर जवाब मिला कि नौकरी से मेरा घर नहीं चलता है. जनप्रतिनिधि 2 साल के लिए चुनकर आते हैं और डॉक्टरों को सिखाने का प्रयास करते हैं. मुझे जो अच्छा लगेगा अपने हिसाब से करूंगी।