Jharkhand News बोकारो का एक कुआं बना चर्चा का विषय, दूर-दूर से लोग आते हैं देखने, जानिए वजह

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
बोकारो : कसमार प्रखंड के मंजूरा में एक कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि इसके पानी का रंग दूधिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने तो इसे दूधिया कुआं का उपनाम तक दे दिया है. इस कुएं के बारे में सुनकर प्रायः दिन लोग इसे देखने आते हैं. यह कुआं मंजूरा के सोखाडीह स्थित ऊपर टोला में प्रफुल्ल महतो की जमीन पर इनके घर से कुछ फीट की दूरी पर अवस्थित है. 2017 में मनरेगा के तहत इसका निर्माण हुआ है. प्रफुल्ल महतो ने बताया कि कुआं की खुदाई के दौरान दूधिया रंग का पानी देखकर हर किसी को अजीब लगा, क्योंकि सामान्य तौर पर किसी कुआं का पानी इस प्रकार नहीं देखा गया है. महतो के अनुसार, प्रारंभ में इसके पानी के उपयोग को लेकर थोड़ा संकोच था, लेकिन, जब इसका सेवन किया गया तो वह सामान्य कुओं के पानी जैसा ही लगा. बताया गया कि इस कुआं से करीब 50 फीट दूर भागीरथ महतो की जमीन पर निर्मित कुएं के पानी का रंग भी हल्का दूधिया है. इसका निर्माण भी मनरेगा के तहत 2020-21 में हुआ है. जबकि, इसके आसपास या गांव के अन्य सभी कुंओं के पानी का रंग बिल्कुल सामान्य है. प्रफुल्