झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News प्रवीण के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही उठने देंगे शव : रागिनी सिंह

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
झरिया : धनबाद जिले के चासनाला में 14 जून को कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों का समर्थन भी किया. रागिनी सिंह ने कहा कि प्रवीण के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठने दिया जाएगा. अगर पुलिस को हिम्मत है, तो प्रवीण का शव उठाकर कर दिखाएं. वहीं, सिंदरी के एसडीपीओ अभिषेक कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि एसडीपीओ तो झरिया की कांग्रेस विधायक का दलाल है. अगर वि सही रहता तो ऐसी घटनाएं नहीं घटतीं.