झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News हैवी ब्लास्टिंग से घर से लेकर स्कूल भवन की दीवारों में आई दरारें, खतरे में लोगों की जान

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद : जिले में कोयला उत्पादन करने वाली बीसीसीएल बीसीसीएल अंतर्गत संचालीत होने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण हजारों लोगों के साथ स्कूल में शिक्षा पाने वाले स्कूली छात्रों का जीवन खतरे में आ गया है.
समय रहते अगर बीसीसीएल गंभीर नहीं हुई तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है. दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जमीन फट गई है. झरिया बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा के 12 नंबर के लोग डर के साए में जीने को विवश है. क्योंकि भौरा देव प्रभा आउटसोर्सिंग खदान में लगातार हैवी ब्लास्टिंग के चलते आस-पास रहने वाले हजारों रैयतों निजी गुमान महतो हाई स्कूल पूरी तरह से जर्जर जमीन दोज होने के कगार पर है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button