छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Chhattisgarh News निषाद समाज को आगामी चुनाव में हक अधिकार दिलाने के लिये आवेदन देकर राजिम विधानसभा व अन्य क्षेत्र के युवा साथी शीर्ष नेताओं से बात करने पर चर्चा हुई।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

राजिम। निषाद समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बड़ी सँख्या में कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश योगी सरकार व भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद से बिलासपुर में निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शरद पारकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर भगवान श्री राजीव लोचन की छाया चित्र भेंट किया गया। व फूल माला से स्वागत कर युवा प्रकोष्ठ दुवारा निषाद समाज को आगामी चुनाव में हक अधिकार दिलाने के लिये आवेदन देकर राजिम विधानसभा व अन्य क्षेत्र के युवा साथी शीर्ष नेताओं से बात करने पर चर्चा हुई। यह बात निषाद समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष शरद पारकर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज छत्तीसगढ़ में काफी पिछड़ा हुआ है उसके उत्थान के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है। ओर समाज को एकजुट होकर संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ने को कहा। राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश युवा अध्यक्ष शरद पारकर , महासचिव दीपक निषाद, जिला उपाध्यक्ष गरियाबंद मोती निषाद , अध्यक्ष राजिम साधु निषाद , प्रवेश निषाद प्रचार सचिव ,सुखी निषाद अध्यक्ष फिंगेश्वर, नोहर निषाद , लक्ष्मी निषाद, राजकुमार केवर्थ ,अशोक निषाद , विनोद निषाद , कैलाश निषाद सहित युवा साथी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button