झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News चतरा: उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का किया निरीक्षण

 रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा उपायुक्त अबु इमरान बुधवार को सिमरिया हर्षनाथपुर मैदान पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन और सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास भी थे। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 19 जून को सिमरिया दौरा को लेकर किया गया है। मुख्यमंत्री यहां हर्षनाथपुर मैदान पहुंचेंगे तथा पूर्व आजसू नेता मनोज चंद्रा और उनके समर्थकों को जेएमएम की सदस्यता दिलाएंगे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल में बनाए जाने वाले मंच, पंडाल, प्रवेश द्वार, निकास द्वार आदि का सुक्षमता से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष तौर पर दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है तथा स्थानीय अधिकारियों को भी नियमित निरीक्षण और विधि व्यवस्था के संधारण का निर्देश दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी 19 जून को मुख्यमंत्री सिमरिया प्रखंड मुख्यालय का दौरा करेंगे जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में आजसू के पूर्व नेता मनोज कुमार चंद्रा अपने समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button