Jharkhand News मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलकर रागिनी सिंह ने सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
प्रशासन सत्ता प्रभाव के कारण कार्यवाही से बच रही है:रागिनी

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबद : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह मंगलवार को धनबाद परिसदन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलकर सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा .उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बीसीसीएल कर्मी राणा दास उनकी पत्नी और उनके बच्चे को जे एच 10 सी एफ 0045 संख्या की कार से उपरोक्त परिवार को कुचल दिया गया .इस दुर्घटना में दम्पति की जहां मृत्यु हो चुकी है वही पुत्र ऋषभ गंभीर हालत में इलाजरत है.उक्त कार झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की है.9 जुलाई की घटना है. रात्रि करीब 12:15 बजे राणा दास एवं पत्नी मानसी दास एवं पुत्र ऋषम बाईक से जा रहे थे.धैया में उक्त कार ने उन्हें जोरदार टककर मार दी.कुछ दूरी तक बाईक को घसीटा गया। इस घटना मे मोटरसाइकिल पर सवार बीसीसीएल लोदना एरिया के चीफ इंजिनियर राणा दास एवं उनकी पत्नी मानसी दास की मौत हो गई एवं पुत्र ऋषम दास के शरीर की अनेकों हड़िया टूट गई है