गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News कच्छ जिले के भुज कलेक्टर कचहरी पर की गई समीक्षा बैठक

रिपोर्टर सीताराम त्रिवेदी गांधीधाम गुजरात

गुजरात  के कच्छ जिले के भुज कलेक्टर कचहरी पर की गई समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया आज रोज कच्छ जिले की मुलाकात ली और बताया अभी तक 8000 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया अंदा जी200000 पशुओं के लिए व्यवस्था की गई है समुंदर किनारे विस्तार पर रहने वाले लोगों के साथ में पशुओं का भी स्थानांतरण किया गया है केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया आज रोज कच्छ के भुज में स्टैंडबाई रहेंगे आज रोज भुज कलेक्टर कचहरी में हुई समीक्षा बैठक में एनडीआरएफ एंड एसडीआरएफ आर्मी और नेवी साथ में कोस्ट गार्ड के जवान भी गुजरात के कच्छ भुज में तैनात और साथ में और एक एनडीआरएफ टीम की मांग की गई कच्छ जिले में 4509 अगरिया तथा 2021 नागरिकों को सलामत स्थान पर पहुंचाया गया समुद्र किनारे बसे हुए 120 गांव के कूल 9579 नागरिकों का स्थानांतरण किया गया सूत्रों के द्वारा मिलती जानकारी के अनुसार मनसुख मांडवीया कच्छ जिले बाय स्टैंड रहेंगे !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button