Chhattiagarh News परसोडीकला के पास का गुनघट्टा नदी का पुल आज भी अधूरा लोगों को नहीं मिल पा रहा सुविधा का लाभ

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में लखनपुर से परसोडीकला गुनघट्टा नदी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ब्रिज विभाग से बृहद पुल निर्माण कार्य डेढ़ सौ मीटर लंबा 599.75 लाख (लगभग 6 करोड़) की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां 6 साल पूर्व से निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया है लेकिन आज पर्यंत निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुई है जिससे लोगों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है | निर्माण कार्य में लेटलतीफ होने के कारण उन लोगों को नहीं मिली समय पर सुविधा nलोगों के द्वारा बताया गया कि काफी समय से इस नदी पर पुल निर्माण कार्य हेतु प्रशासन से मांग की मांग पूर्ण होने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन ठेकेदार एवं इंजीनियर के भारी लापरवाही के कारण 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से आसपास के लोगों को किसी प्रकार की कोई लाभ नहीं मिल रहा है वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 6 वर्ष पूर्व से बरसात के समय में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा वर्तमान में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से भी वह परेशानी जस का तस बना हुआ है
निर्माण कार्य पर लगाया लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य में काफी समय लगा है तथा समय लगने के कारण ठेकेदार एवं इंजीनियर आपस में मिलकर के कार्य में भारी लापरवाही बरते है इस पर जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार के प्रति कार्यवाही होना चाहिए वही इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ब्रिज विभाग के कार्यपालन अभियंता जी.एस. सिदार के द्वारा बताया गया कि पूर्व में पुल का निर्माण हेतु तैयार किया गया नक्शा में सुधार किए जाने के पश्चात पुनः शासन से राशि स्वीकृति कराए जाने के पश्चात वर्तमान में शासन से 31 मई 2023 तक का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु समय मांगा गया था वर्तमान में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण पुनः जनवरी-फरवरी 2024 तक समय मांगा गया है तब तक पुल निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो जाएगा क्षेत्रवासियों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ब्रिज विभाग के द्वारा या वृहद पुल निर्माण कार्य 6 वर्ष पूर्व से प्रारंभ की गई है यदि इस प्रकार से समय को लगातार बढ़ाया जा रहा है जो सरासर गलत है और यह इंजीनियर एवं ठेकेदार के भारी लापरवाही का नतीजा है हम जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से मांग करते हैं कि यह वृहद पुल निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो तथा लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर एवं ठेकेदार के प्रति जांच कर कड़ी कार्यवाही हो |



Subscribe to my channel