Chhattisgarh News एक अज्ञात व्यक्ति की अकलतरा ओव्हर के नीचे रहने वाले शफीक अली के घर के सामने मौत हो गई

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
आज लगभग ग्यारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति की अकलतरा ओव्हर के नीचे रहने वाले शफीक अली के घर के सामने मौत हो गई उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है । बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति कल रात ही ओव्हर ब्रिज के आसपास देखा गया है और सुबह भी उस व्यक्ति को लोगों ने देखा है सुबह के लगभग दस बजे वह व्यक्ति अचानक गिर कर बेहोश हो गया और कुछ देर में ही उसकी मृत्यु हो गई । लोगों ने अकलतरा पुलिस को खबर कर दी है । उस व्यक्ति के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा पी एम के लिए ले जाया गया है । ऐसा माना जा रहा है कि मृतक आसपास का रहने वाला है और मानसिक तौर पर कमजोर होने के कारण घर से निकलकर यहां पहुंचा होगा । भूख-प्यास और शायद गर्मी में लू लगने से उसकी मौत हुई होगी । मृतक काले रंग की जींस और हरे रंग का गमछा कमर में लपेट रखा है । शरीर पर कमीज या टी शर्ट नही है ।



Subscribe to my channel