Chhattisgarh News अधिकांश स्कूलों के शौचालय बनी हुई है मगर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है गंदगी का आलम बना है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर जिला के अधिकांश स्कूलों में जाकर देखने पर पता चला कि शौचालय बनी है मगर वह जीर्ण शीर्ण अवस्था में है मरम्मत कार्य होता नहीं है मरम्मत की राशि आती है मगर राशि को डकार दी जाती है नाम मात्र का शौचालय है गंदगी का आलम है शौचालय का गेट टूटा फूटा रहता है शौचालय में इतनी गंदगी है कि उस जगह पर जाना मुश्किल है यह स्थिति है छत्तीसगढ़ के स्कूलों की शौचालयों में। यह देखने को मिली जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बनाहिल के स्कूलों की जहां पर शौचालय बनी है मगर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है कोई रखरखाव नहीं है कोई सफाई नहीं है गंदगी का आलम बना हुआ है। कार्यालय कलेक्टर का आदेश है प्रत्येक स्कूल की शौचालय स्वच्छ रहे साफ रहे गंदगी का आलम मत रहे मगर यह स्वच्छता अभियान को गंदगी की अभियान को निर्मित करता है प्रत्येक इस्कूल की शौचालय इसी तरह से है।



Subscribe to my channel