छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News ग्रामीण को काटा भालू, 1 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिली सहायता राशि।

 रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़

 सूरजपुर  जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमझर गांव जुलवानिया में 1 वर्ष पूर्व ग्रामीण महुआ बीने के लिए गए हुए थे इसी दौरान भालू अपने चपेट में ले कर उसे घायल कर दिया था। जिसे परिजनों ने लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में इलाज कराया और और वन विभाग रेंज ऑफिस बिहारपुर मैं इसकी लिखित आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया। तब बीट गार्ड सतीश यादव ने इसका मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया था परंतु वर्ष भर से अधिक होने के बाद भी पीड़िता को सहायता राशि नहीं मिलने से आक्रोशित नजर आए। पूरा मामला ग्राम पंचायत उम्झर के जुलवानिया गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार बैस पिता भगवानदास बैस का है

जो वर्ष भर से सहायता राशि के लिए चक्कर लगाते फिर रहे हैं, लेकिन जब जब विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से पूछते हैं तो बोला जाता है कि अभी आपके गांव में आएंगे तो आप खाते में डलवा देंगे या फिर आप के नंबर पर फोन पे करेंगे। इससे स्पष्ट होता है कि शासन द्वारा पैसा आ गया है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हितग्राही तक नहीं पहुंच पा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button