Chhattisgarh News श्याम जायसवाल को पुलिस ने रखा निगरानी में मुख्यमंत्री के दल्लीराजहरा में रहते हर जगह पुलिस के साथ ही जाना

रिपोर्टर गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा : मुख्यमंत्री भुपेश बधेल के आगमन के पहले ही आज सुबह 9 बजे से श्याम जायसवाल द्वारा सरकारी राशन दुकान का काला चिठ्ठा मुख्यमंत्री को न सौप दिया जाये इसी डर से सत्ताधारी के दबाव में विरोध किये जाने की आशंका को देखते हुवे प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर यह कार्यवाही किया गया है। दल्लीराजहरा में जो भी लोग भ्रष्टाचार के विरोध कर रहे उन्हें सत्ता पक्ष का कहर झेलना ही पड़ेगा। सरकारी राशन दुकान का लगातार विरोध यहाँ के कांग्रेसियों को चैन से सोने नही दे रहा इसी बोखलाहट में इनके द्वारा प्रशासन पर दबाव बना अनावश्यक कार्यवाही करा रहे। श्याम जायसवाल को पुलिस ने निगरानी में रखा हैं। पुलिस की एक टीम लगातार श्याम जायसवाल के साथ चल रही है। जब तक मुख्यमंत्री दल्लीराजहरा से चले नही जाते श्याम जायसवाल को पुलिस घेरे में रखने का निर्देश दिया गया है।



Subscribe to my channel