Chhattisgarh News भाजयुमो ने फूंका आबकारी मंत्री लखमा का पुतला

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़
नारायणपुर – भाजयुमो जिला नारायणपुर के द्वारा नगर के जयस्तंभ चौक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने मीडिया को जारी बयान में कहा की प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा मीडिया को दिए अपने बयान में भाजपा कार्यकर्त्ताओ के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिससे भाजपा कार्यकर्त्ताओ में नाराजगी है। जिसके चलते आज मंत्री लखमा पुतला फूंका गया। आगे जैन ने कहा कांग्रेस सरकार के मंत्री सत्ता के घमंड में चूर होकर इस तरह की घटिया बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है।लेकिन प्रदेश की जनता इनकी कथनी और करनी को देख चुकी अबके इनके बहकावे में नही आने वाली है होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में इस प्रदेश से कांग्रस सरकार की बिदाई तय है।मौक़े पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी, प्रताप मंडावी, संतनाथ उसेंडी,जैकी कश्यप,भाजयुमो नेता अविनाश देवांगन, दिपेन्द्र भोयर, धन्यजय बघेल,बृज मानिकपुरी, प्रितेश जैन, लल्ला नाग,टिप्पू राठौर,मयंक जैन, रैनु राम सहित अन्य भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।



Subscribe to my channel