छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News 16 वर्ष के बालक पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी को बलौदा पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

बच्चों के आम तोड़ने, खेलते खेलते पानी का बाटल छलकाया तो, मामूली बात पर झगड़ा विवाद से हुआ विवाद उत्पन्न से आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

आरोपी संतोष के घर से घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद

आरोपी संतोष उम्र 44 साल निवासी हरदी महामाया के विरूद्ध धारा 307 भादवि हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजू यादव पिता संतोष यादव उम्र 16 वर्ष सा० हरदी महामाया   को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन 12:00-01:00 बजे अपने दोस्त राकेश यादव, रोशन यादव, मनमोहन यादव उर्फ छोटू एवं समीर यादव उर्फ मोटू के साथ गांव के मरघटटी में आम तोडकर खाने व खेलने के लिये गये थे वहां पर समीर मिरी भी आया था संजू अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ कर खाने के बाद खेल रहे थे पानी बाटल पकड़ा था पानी बाटल खेलते खेलते छलकाया तो पानी समीर मिरी के उपर गिर गया। तब समीर मिरी संजू के साथ झगडा लडाई करने लगा तथा गाली गलौच करते हुये वहां से चला गया तथा अपने पिता संतोष मिरी को बता दिया कुछ देर बाद संतोष मिरी अपने हाथ में टंगिया लेकर आया और मेरे लड़के को झगडा लडाई करता है कहकर मै आज तुम्हे जान सहीत मार दूंगा कहते हुये प्रार्थी के सिर के पिछले हिस्से में टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे संजू चक्कर खा कर गिर गया उसे ईलाज हेतु अस्पताल में  भर्ती किये थे जहां  तक ईलाज चला तबियत ठीक होने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क0 207 /2023 धारा 307 भादवि कायम कर विवचेना में लिया गया। विवेचना दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आहत एंव गवाहों का कथन लिया गया तथा आरोपी संतोष मिरी का पता तलाश कर पुछताछ कर कथन लिया गया जो अपने कथन में अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं अपराध में प्रयुक्त रंगिया को पेश करने से जप्त किया गया एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी संतोष मिरी पिता देवचरण मिरी उम्र 44 वर्ष सा० हरदी महामाया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को आज  विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कमलेश्वर मिश्रा, प्र०आर० अवधेश तिवारी, केदार साहू, आर जयराम बिझवार, प्रहलाद निर्मलकर, श्याम राठौर, लखेश विश्वकर्मा, रामभरोस कश्यप, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button