Chhattisgarh News खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीबांधा के पास NH-353 रोड पर पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद मामले की शिकायत मृतको के पिता हरिओम शरण तिवारी थाने में दर्ज करायी है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम तेलीबांधा निवासी कैलाश प्रसाद तिवारी एवं हरीश प्रसाद तिवारी 5 जून को अपनी TVS लाल रंग की मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 7512 से शाम करीबन 07:30 बजे घुमने के लिये घर से NH-353 रोड तेलीबांधा मोड की ओर घुमने के लिये गये थे. मोटर सायकल को कैलाश तिवारी चला रहा था.
रात करीबन 8 बजे हाडबंद की ओर से आती हुई पीकअप वाहन क्रमांक MH 35 AJ 3009 का चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 7512 को ठोकर मार दिया. हादसे में दोनों घायल हो गये. उन्हें ईलाज हेतु सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में भर्ती कराया गया था, जहां 6 जून को कैलाश प्रसाद तिवारी की मौत हो गयी तथा हरिश प्रसाद तिवारी को रिफर करने पर अग्रवाल नर्सिंग होम रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ 7 जून को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


Subscribe to my channel