छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News महासमुंद कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी कि सड़क दुघर्टना में मौत. 

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

महासमुंद 08 जुन 2023  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी (48) वर्ष का बीती रात एक सड़क दुघर्टना में दुखद निधन हो गया। वे अपने भरा-पूरा परिवार को छोड़ चले गए। उनके निधन से रायपुर एवं महासमुंद में शोक की लहर है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी की बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे कचहरी चौक के समीप काॅलेज रोड दैनिक भास्कर कार्यालय के पास अज्ञात वाहन स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी। सुरेश द्विवेदी अपने कार्य को पूरा कर स्कूटी से घर जा रहे थे ,उसी समय यह अनहोनी घटना घटित हुई। सुरेश द्विवेदी के पीछे एक व्यक्ति अपने बाइक से जा रहा था, उसी समय एकाएक स्कूटी में सवार सुरेश द्विवेदी को स्कार्पियो ने ठोकर मार दी और स्कार्पियो चालक वहां से भाग निकला। जिससे स्कार्पियो का पूरा नंबर भी उक्त व्यक्ति नहीं ले पाया। सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर महासमुंद पुलिस पहुंच गई। जहां उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर सुरेश द्विवेदी की उपचार के दौरान हि मौत हो गई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button