छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News  थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं सायबर सेल तकनीकी जिला धमतरी की संयुक्त कार्यवाही

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

• लिफाफा फेककर बेटे को नुकसान पहुचाने की धमकी देने वाले को किया गया गिरफ्तार

• लिफाफा फेककर धमकी भरा पत्र को गिया गया जप्त

• 04 लाख नही देने पर बेटे को मार देने की धमकी

• आरोपी द्वारा धमकी भरे पत्र के अनुसार किया गया तरीका वारदात योजना को पुलिस ने किया असफल

• पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर टीम बनाकर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया आरोपी को गिरफ्तार

धमतरी जिला के शहर क्षेत्र में अपराधिक तत्वों के लोगों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना धमतरी एवं सायबर सेल तकनीकी द्वारा शहर में निगरानी की जा रही थी। इसी तारतम्य में  शहर पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टेण्ड धमतरी में प्रार्थी मोहम्मद जावेद निवासी महिमासागर वार्ड धमतरी के द्वारा करते हुए बताया कि  रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में एक लिफाफा फेंककर चला गया, जिसे खोलकर देखा तो एक धमकी भरा पत्र था जिसमें 04 लाख रूपये की मांग की है और नहीं देने पर मेरे बेटे को जान से मार देने की धमकी लिखा हुआ था तथा अगर पैसा देने को तैयार हो तो अपने गोदाम के राईट का निशान लगा देना और 04 लाख रूपये को एक कार्टून में भरकर उसके ऊपर बच्चे का नाम फरदीन लिखकर बुधवार को रितुराज बस में 11:00 बजे बस ड्रायवर को दे देना और इस संबंध में घर, दोस्त व पुलिस को नहीं बताने की बात लिखा था। इस सूचना पर उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया जिन्होंने तत्काल टीम तैयार कर प्राप्त धमकी पत्र के अनुसार एक कार्टून तैयार कर बस स्टैण्ड में खड़ी रितुराज बस ड्रायवर को दिलवाकर निगरानी की जा रही थी बस स्टैण्ड से रायपुर तक योजनाबद्ध तरीका से टीम अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए संतोषी नगर रायपुर पहुंची और बस की निगरानी करती रही थोड़ी देर बाद अज्ञात आरोपी द्वारा रितुराज बस के आसपास मंडराते रहा और बस से बाक्स लेने का प्रयास करने के दौरान पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम फिरोज खान पिता वाहिद खान निवासी सदर बाजार कोष्टापारा धमतरी का रहने वाला बताया और बताया कि मोहम्मद जावेद को पूर्व से जानता हूं मेरी बेटी की सगाई होने के पश्चात् उसकी शादी के लिए रकम की आवश्यकता होने से मोहम्मद जावेद को धमकी देकर रकम प्राप्त करने के लिए अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी फिरोज खान पिता वाहिद खान उम्र 45 वर्ष निवासी सदर बाजार कोष्टापारा धमतरी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 384 भादवि०के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उद्यापन की मांग करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना धमतरी प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य सायर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार बजारे, प्रआर०जामवंत देशमुख, वीरेन्द्र बैस, देवेन्द्र राजपूत, आर० कमल जोरी, धीरज डडसेना, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सिक्लेश पटेल, झमेल राजपूत,विकास द्विवेदी युवराज ठाकुर, दीपक साहू मुकेश मिश्रा, चन्द्रहास टण्डन, सुरेन्द्र खड़सेना में मआर० जागृति शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button