छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News पशु चिकित्सा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 5,80,000/-रूपये की ठगी के आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर सिहावा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही ठगी के 04 आरोपी हुए गिरफ्तार

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

 सक्षिप्त विवरण-: थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत ग्राम कॅटतराई सिहावा निवासी प्रार्थी टिकेश्वर लहरे ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 में भर्ती कराने के नाम पर ग्राम तवेरा थाना रनचिरई निवासी भूपेन्द्र चाणक्य एव तिलक यादव दुर्ग निवासी दीपक नायर उर्फ सुनील तथा अरजकुंड थाना अबागढ़ निवासी मनोज रामटेके ने करीब 01 वर्ष होने जा रहा है. 5.80,000/-रूपये लिये थे जो न ही नौकरी लगाये और न ही पैसा वापस वापस कर रहे है उक्त लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 5,80,000 रू० का ठगी किये है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 86 / 2023 धारा 420, 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिये थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्री मयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये

आरोपीगण-:
01 भूपेन्द्र चाणक्य पिता बिसाहू चाणक्य उम्र 40 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिराई जिला बालोद,
02 तिलक यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 34 वर्ष सा० तवेरा थाना रनचिरई जिला बालोद हाल पदमनाभपुर दुर्ग
03. मनोज रामटेके पिता संतराम उम्र 33 वर्ष साठ अरजकुंड थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मानपुर मोहला (छ०ग०)
04. दीपक नायर पिता पी०पी० देवसन नायर उम्र 39 वर्ष सा० शंकरनगर मुक्तिधाम हरनाबांधा दुर्ग जिला दुर्ग छ०ग० को  गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि०गोविन्द सिंह राजपुत, प्रआर० दीनू मारकण्डेय, आर० मनोज बंजारे, भूपेन्द्र पदमशाली, मआर० हेमलता मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button