छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बाइक और स्कूटी में हुई जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, 3 गंभीर

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही स्कूटी में सवार छात्रा सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी लाज जारी है। जानकारी के अनुसार जांजगीर-पामगढ़ मुख्यमार्ग पर आज सुबह 7 बजे के करीब स्कूटी और बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार 3 युवक और स्कूटी सवार छात्रा जमीन पर गिर पड़ी. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीनों घायल हो गए. हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मुड़पार निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी. वह भदरा पहुंची थी कि सामने से कुटरा निवासी तीन युवक, जिनमें सागर कश्यप 20 साल, बजना कश्यप 20 साल और चंद्रमणि कश्यप 22 साल बाइक से पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे. दोनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घायलों को तत्काल उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. घायल युवकों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button