सीहोर मध्यप्रदेश 356 सैनिकों की शहादत को अमर रखने शहीद स्थल का होगा समग्र विकास – विधायक
शहीद स्थल को पवित्र स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला सीहोर मध्यप्रदेश
आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के 356 सैनिकों ने सीहोर में 14 जनवरी 1858 को अपने प्राणों की आहुति दी थी। सैनिकों के शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष , एसडीएम , समाजसेवी सहित अनेक नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने अमर शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी शहादत को अमर बनाए रखने के लिए इस स्थल का समग्र विकास किया जाएगा। यहां सामुदायिक भवन से लेकर सभी आवश्यक निर्माण एवं विकास के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस स्थल को बनाया जाएगा। विधायक राय ने 356 सैनिको की शहादत पर प्रकाश डालते हुए उस समय बनायी गयी सिपाही बहादुर सरकार का उल्लेख किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि शहीद स्थल के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस स्थल को एक पवित्र और गरिमापूर्ण स्थल के रूप में बनाना है। ताकि सीहोर ही नहीं बल्कि दूर-दूर से इस स्थल को देखने बच्चे, बूढ़े सहित बड़ी संख्या में नागरिक आएं और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर जाएं। उन्होंने कहा कि सीहोर की इस घटना को आजादी के इतिहास में जलियांवाला बाग नरसंहार की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग की पवित्रता और गरिमा की भांति ही सीहोर के शहीद स्थल को विकसित किया जाएगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि शहीद स्थल के विकास की सभी की सहमति से कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस स्थान को ऐसे विकसित किया जाएगा कि यहां आने वाले लोग उन 356 आजादी के मतवालों के त्याग और बलिदान को जान सकें और देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेकर जाएं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने भी 356 सैनिकों की शहादत पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक नागरिक एवं बच्चे उपस्थित थे।



Subscribe to my channel