Chhattisgarh News गरियाबंद वन विभाग बड़ी कार्रवाई : बाघ, मोर, तेंदुआ, भालू के अवशेष बरामद
गरियाबंद वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। टीम ने छह वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
इस कार्रवाई में बाघ की खाल, चार जिंदा मोर तथा बड़ी मात्रा में तेंदुआ, भालू, मोर के अवशेष बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को वन्य जीव तस्करों की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर ग्राम खुडूपानी के निवासी बदन मांझी के घर तलाशी ली गई। आरोपी ग्रामीण के घर से बाघ की खाल, 4 जिंदा मोर के बच्चे, बड़ी मात्रा में तीर-कमान, फंदा, तार और शिकार करने की अन्य सामग्री बरामद हुई। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार ओडिशा ले जाया गया। पूछताछ में बताया कि ग्राम चिखलचुंवा निवासी खगेश्वर मांझी, ग्राम पाठदरहा निवासी विद्याधर मांझी, बड़मांझी, सचिन मांझी और ग्राम भालुडोंगरी निवासी अच्युतानंद मांझी के घर पर भी वन्यप्राणियों के खाल और अन्य अवशेष हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद पांचों के घर की तलाशी ली गई। जिसमें तेंदुए, भालू, साही मुर्गी, मोर, कोटरी के अवशेष बरामद हुए। वहीं भरमार बंदूक, तीर, कमान, जाली भी बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-ओडिशा की बार्डर पर एंटी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र खरियार ओडिशा के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
चलती गाड़ी से फेंकी युवक की लाश, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस प्रदेश में लगातार अपराध की घटना सामने आ रही है। मंगलवार को भी एक ऐसी अपराधिक घटना सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल चलती गाड़ी से किसी ने युवक की लाश को फेंक कर भाग गए। युवक की पहचान यश साहू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि परसदा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास युवक का शव सड़क पर पड़ा है। रोड से गुजरने वालों ने बताया, एक कार आकर वहां रुकी और कुछ देर बाद उसमें सवार लोग शव को फेंककर भाग गए। सोशल मीडिया से युवक की पहचान घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश में जुट गई। सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान यश साहू के रूप में हुई। वह अंबिकापुर का रहने वाला है। उसका पिता किराना व्यवसायी है। यश बिलासपुर में चंद्र विहार कॉलोनी में किराये के रूम में रहता था। वह प्।ै कोचिंग कर रहा था। अपहरण कर हत्या की आशंका युवक के नाक से खून बहा हुआ था। इसी तरह सिर के पीछे की ओर चोट व शरीर पर चोट के निशान हैं। अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। लव अफेयर के चलते हत्या की आशंका बताया जा रहा है कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। जहां लड़की के रिश्तेदारों ने उसे देख लिया होगा। छात्र जींस पहना हुआ था। पर उसके अंडरगारमेंट नहीं थे। ऐसे में पुलिस को शक है कि लव अफेयर के चलते उसकी हत्या की गई होगी।
राव-भट्ट समाज का महासम्मेलन : पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल, कही ये बात परिचय सम्मेलन के लिए जुटे युवा, प्रदेशभर के सामाजिक सदस्यों ने की शिरकत छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज राज्य स्तरीय महासम्मेलन पिछले दिनों संपन्न हुआ। यह आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयाजित किया गया था। जिसमें प्रदेशभर से समाज के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुए। ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटकत आती है – डॉ. सिंह कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद राव-भट्ट समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटकत आती है। वहीं युवा पीढ़ियों को भी बेहतर अनुभव मिलता है। उन्होंने समाज को हर संभव मदद दिलाने की भी बात कही। महापौर हेमा देशमुख ने भी महासम्मेलन के आयोजन के लिए समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी। वरिष्ठजन हुए सम्मानित समाज के श्रवण भट्ट ने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेशभर से पहुंचे समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभावन युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों और परिजनों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में मौजूद समाज के सदस्यों को समाज के विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा समाज को बेहतर ढंग से विकसित करने पर भी वरिष्ठों ने अपनी बात रखी। जिसका भविष्य में अनुसरण करने की बात प्रदेश प्रभारियों ने ली। प्रदेशभर से जुटे सदस्यों ने एक दूसरे से की मुलाकात महासम्मेलन में सभी चार संभाग के जिलों के सदस्य जुटे थे। यह पहला अवसर था जब महासम्मेलन में प्रदेश भर के सदस्य साथ जुटे। जिसमें समाज के सदस्यों ने एक दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया। वहीं सामाजिक सदस्यों की सूची भी महासम्मेलन में तैयार की गई। इससे आने वाले दिनों में होने वाले आयोजन, विवाह संबंध सहित अन्य कार्ये में मदद मिल सकेगी। भट्ट राव समाज के सदस्यों ने पूरी सक्रियता के साथ समाज की मजबूती के लिए कार्य करने का भी संकल्प आयोजन में लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों में गजेन्द्र कुमार भट्ट (राजिम), खूबलाल भट्ट, लोकेश भट्ट, श्रवण भट्ट, पप्पू भट्ट, सूरज भट्ट, सूरज राव भट्ट सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए।
गरियाबंद : सड़ी गली लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने कही ये बात गरियाबंद जिले में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल बई है। लाश पूरी तरह से सड़ी चुकी है। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मरौदा के जंगल में गौठान के पास एक अज्ञात पुरूष का शव मिला है। शव मिलने की सूचना गरियाबंद पुलिस मिली। इसके बाद एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। मौके पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। शव 10-12 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 45-50 साल होगा। फिलहाल मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत स्वाभाविक हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने आम लोंगो से अज्ञात शव या उनके वारिसानों के संबंध जानकारी होने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद को सूचित करने का अपील की है।


Subscribe to my channel