Chhattisgarh News बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
6 जून 23 कार्यालय कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत शासन की एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अंब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरुआत की है मिशन शक्ति की दो उप योजनाएं सामर्थ एवं संभल है जिसमें संबल योजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की एक मुख्य घटक के रूप में सभी जिलों में संचालित किया जाना है, बैठक में कार्यालय कलेक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्रियान्वयन में संबंधित निर्देश दिए गए हैं जिसमें सोनोग्राफी सेंटरों में एक्टिव ट्रेकर मशीन लगवा कर उसकी मॉनिटरिंग करने मितानिन ओं के माध्यम से गर्भवती माताओं द्वारा जन्म दिए गए बालक बालिका की जानकारी प्राप्त कर गुड्डी गुड्डा बोर्ड में जन्म लिए बालक बालिकाओं की संख्या प्रदर्शित करना प्रत्येक थानों में महिला डेस्को को अधिक संवेदनशील एवं सक्रिय बनाने के लिए 7 बालिकाओं महिलाओं की आत्म रक्षा संबंधी शिविर का आयोजन करना ऐसे स्थलों को चिन्हित करना जहां असामाजिक तत्वों के कारण महिलाएं एवं बालिकाएं स्वयं को असुरक्षित खुश करती हैं वह पर्याप्त लाइटिंग के सुरक्षा की व्यवस्था करना जिससे महिलाएं एवं बालिकाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें इन स्थानों में पुलिस द्वारा निरंतर अगस्त किया जाना आवश्यक है सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टेशन रेलवे स्टेशन चौक चौराहे आदि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन का लेखन कराने स्कूलों में सुरक्षित आरबीएसके टीम को अधिक असुरक्षित स्पर्श पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं वसुंधरा उद्यान में एक स्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उद्यान के रूप में सचिन अंकित करने के लिए रेलवे द्वारा बनाए जा रहे गार्डन में उक्त संबंध में चर्चा करने के दिशा निर्देश जारी किए इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती अनीता अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Subscribe to my channel