छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News पलारी में बाइक सवार युवक कुएं में जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में बाइक सवार युवक कुएं में जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, दुलेश्वर ध्रुव (35 वर्ष) कोरबा जिले में शासकीय पद में कार्यरत था। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए भरूवाडीह गांव आया था। इस दौरान अपनी बाइक के साथ वह कुएं में जा गिरा। सही समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। एक दिन बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट संयंत्र (रायपुर) के फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से कुएं के पानी को खाली कराया। इसके बाद कांटा तार की मदद से डेड बॉडी निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button